Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
            
                Published on: Dec 29, 2020 | 2:18 PM            
            1007
            लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
        
 
                        
                        
                        
                        तरयासुजान!! हम अपने -अपने नजरिया से खाकी को देखते और सुनना पसंद करते है। लेकिन कभी -कभी कुछ ऐसा हो जाता है जो आश्चर्य हो जाता है। यह अलग बात है कि कुछ मामलों को लेकर पुलिस हमेशा चर्चा में रहते हुए लोगों के निशाने पर आ जाती है। फिर भी उसका एक दूसरा भी रूप है, जो देखने को कम मिलता है, लेकिन जब मिलता है तो दिल से एक ही आवाज निकलती है, *सैलूट आज ऐसा ही यह नजारा बड़ौदा यूपी बैंक सलेमगढ़ (कुशीनगर) का है, जहां किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी के तहत बैंक में पैसा निकालने ग्राम खुदरा निवासी उपेंद्र गोड आये थे। जो चल न पाने के कारण बैंक में जाने में दिक्कत महसूस कर रहा था। तभी वहां सुरक्षा डियूटी कर रहे बहादुरपुर पुलिस चौकी के दो पुलिस कर्मी हेड कांस्टेबल सचिंद्र नाथ राय, अजय तिवारी की नजर विकलांग पर पड़ी। वे द्रवित हो उठे और तुरन्त उक्त किसान के पास पहुँच उसे कंधा का सहारा देकर बैंक ले गये, और बैंक कर्मियों से आग्रह कर उनका भुगतान कराया और उसे पुनः बैंक से बाहर लेकर घर भेजने की व्यवस्था की।
पुलिसकर्मियों की यह दरियादिली और मानवता को जिसने भी देखा सब लोगों के जुबान पर इन पुलिस कर्मियों के लिए दुआए निकलती रही।
मेरा भी आप को दिल से सैलूट
Topics: कुशीनगर पुलिस तरयासुजान सलेमगढ़