Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 9, 2021 | 8:07 AM
826
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तरयासुजान!! तरयासुजान थाना क्षेत्र के बहादुरपुर पुलिस चौकी के पूर्व दिशा बिहार बार्डर पर पूर्व से आरही डीसीएम ने पीछे से दूसरे गाड़ी में मारी टक्कर जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं खलासी को मामूली चोंट आई। मौके पर पहुंची यूपी पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश और बिहार सीमा पर स्थित बहादुरपुरा पुलिस चौकी से पूर्व बिहार के गोपालगंज जनपद के गोपालपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर पूर्व दिशा से आरही डीसीएम संख्या एच आर 55 ए एच 8759 ने सीधे सामने पीछे से ट्रक में टक्कर मार दिया। जिसमें चालक मोहित पासवान पुत्र फूलदार पासवान केविन में फंस गया और खलासी किसी तरह गाड़ी से नीकल कर शोर करने लगा।तभी बगल में स्थित बहादुरपुर पुलिस चौकी के दिवान सचिनद्र नाथ राय, विजय सिंह, उदयभान मिश्रा, दीनदयाल गुप्ता ने हल्ला सुनकर मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी गोपालपुर पुलिस को देते हुए चालक को किसी तरह बाहर निकाला और एन एच आई के एम्बुलेंस से इलाज के लिए तमकुही राज सीएचसी अस्पताल भेजवाया जहां चालाक का स्थिति गंभीर बताई जा रही है।