Reported By: Surendra nath Dwivedi
            
                Published on: Nov 5, 2020 | 12:20 PM            
            1104
            लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
        
 
                        
                        
                        
                        राष्ट्रीय राज मार्ग 28 के रास्ते बिहार के तरफ ले जाई जा रही एक ट्रक प्रतिबन्धित गो बंश के साथ एक अभियुक्त को पकड़ने में तरयासुजान पुलिस ने कामयाबी पायी है। चौकी प्रभारी बहादुरपुर दीपक सिंह उप निरीक्षक मिलन कुमार के साथ दीवान विजय सिंह,आरक्षी पशुराम राय, दिनेश चौरसिया, मनोज बर्मा,दीनदयाल गुप्ता की टीम ने बहादुरपुर पुलिस चौकी पर गड़ाबन्दी कर कामयाबी पायी है।
Topics: कुशीनगर पुलिस तरयासुजान सलेमगढ़