राजेश चौहान की रिपोर्ट
मृतक के घर पहुंच हियुवा नेता ने बंधाया ढाढ़स।
–परिजनों को दिया कार्यवाही का आश्वासन
रामकोला/कुशीनगर
हियुवा के जिला महामंत्री व पूर्व जिला पंचायत सदस्य फूलबदन कुशवाहा स्थानीय पुलिस के साथ मृतक के घर पहुँचकर परिजनों से मिले ।वार्ता कर ढ़ाढस बंधाया व फोनकर कुशीनगर सांसद विजय कुमार दूबे को घटना से अवगत कराया।जिस पर सांसद ने दोषियो पर सख्त कार्यवाही का आश्वासन भी दिया।
विगत बुधवार के दिन9 जून को रामकोला थाना क्षेत्र के रामकोला-रगडगंज मार्ग पर उर्दहा के टोला दुबौली नहर पूल के पास एक 22 वर्षीय युवक की लाश मिली थी जिसकी पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पीड़ारी टोला भोदसी के बेलभद्र पुत्र विजई गिरी के रूप में हुई थी।इस दौरान संतोष कुशवाहा,सुनील यादव,विकास प्रजापति, संजय जायसवाल, अंकुर आदि सहित लोग मौजूद रहे।
मुंबई 26/11की बरसी पर शहीद पुलिसकर्मियों को दी गयी भाववीनी श्रद्धांजलि.। ◆अच्छी पुलिसिंग के…
इस बार दिपावली की तैयारी पूजन एवं लाभ पर ज्योतिष गुरु डाँ.बिपिन पाण्डेय अध्यक्ष…
कुशीनगर: प्रधान संघ ब्लॉकअध्यक्ष प्रभुनाथ प्रसाद व उपाध्यक्ष विजय बहादुर राय बने आज की…
रामकोला/कुशीनगर | रामकोला नगर के वार्ड नं0 3 निवासी दीपक त्रिपाठी का आरटी-पीसीआर रिपोर्ट…