Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 20, 2020 | 2:02 PM
1052
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
विश्वजीत राय/न्यूज़ अड्डा
पिपरा बाजार/कुशीनगर | नेबुआ नौरंगिया थाना परिसर में आगामी मोहर्रम व गणेश चतुर्दशी त्योहार को मद्दे नजर रखते हुए पीस कमेटी की बैठक की गई।जिसमे क्षेत्रधिकारी खड्डा द्वारा त्योहार को अपने घर मे शांति पूर्वक ढंग से मनाने की अपील की गई।
उक्त बैठक को सम्बोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी श्यामस्वरूप ने कहा कि आज पूरी दुनिया कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है अभी तक बचाव ही इसका इलाज है ऐसे में आप इससे बचाव के सभी नियमो का पालन करते हुए कोई भी त्योहार अपने घर मे ही मनाए।थानाध्यक्ष अनुज सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मोहर्रम के त्योहार पर किसी भी प्रकार की भीड़ भाड़ न लगाएं न ही जलूस आदि निकले। क्योकि कोबिड 19 के चलते सोशल डिस्टेन्स का पालन करना हम सभी का कर्तव्य है।मोहर्रम के दौरान किसी भी प्रकार का जुलूस निकालना मना है यदि कोई इसका पालन नही करता है तो उससे पुलिस सख्ती से निपटने का काम करेगी।इस दौरान एसआई भगवान सिंह,एसआई दूधनाथ सिंह,एस आई सभाजीत सिंह,एस आई रामचंद्र सरोज हेड का.मनोज सिंह,कृष्ण मुरारी पाण्डेय, त्रिपुरारी दुबे, सहित तमाम ग्राम प्रधान व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग नेबुआ नोरंगिया