Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 21, 2020 | 1:53 PM
806
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
विश्वजीत राय/न्यूज़ अड्डा
पिपरा बाजार/कुशीनगर | नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के चौक चौराहों पर पैदल गश्त कर जन आवाम को कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के प्रति जागरूक करते हुए उनसे आगामी त्योहारों को शांति पूर्वक ढंग से मनाने की अपील की साथ ही पैदल गस्त के माध्यम से उन्हें सुरक्षा का भरोषा भी दिलाया।
थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह अपने हमराही एसआई भगवान सिंह हेड का.मनोज सिंह,का.शुभम यादव,डबलू यादव,श्रीवाश्रय आदि सहित क्षेत्र के पिपरा बाजार, नौरंगिया तिराहा,नेबुआ रायगंज आदि चौक चौराहों पर पैदल गस्त किया।इस दौरान थानाध्यक्ष ने जन आवाम से अपील की कि आज पूरा विश्व कोरोना जैसी बैश्विक महामारी से जूझ रहा है अभी तक बचाव ही इसका इलाज से ऐसे में आप सभी बचाव के नियमो का पालन करे साथ ही आगामी त्योहार को घर मे ही शांति पूर्वक मनाए।इसी कड़ी में उन्होंने पैदल गश्त के माध्यम से अराजक तत्वों को चेतावनी भी दी।