कुशीनगर । कल दिनाकं 29.01.2021 को थाना क्षेत्र नेबुआ नौरंगिया के ग्राम कौआसार रात्रि में सात वर्षीय मासूम बच्ची के साथ घटित रेप की घटना के संबंध में आज सुबह बच्ची / पीडिता के पिता की तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 24/21 धारा 376 भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट बनाम एक व्यक्ति अज्ञात के विरुध्द अभियोग पंजीकृत करते हुए घटना के खुलाशा व अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए *पुलिस उपमहानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक जनपद कुशीनगर द्वारा पुलिस की दो टीम तथा डाग स्क्वाड को लगाया गया था।* जिसका सफल आवरण दस घण्टे के अंदर कर दिया गया।
बता दे! पीडिता बच्ची से पूछताछ के आधार पर उसके द्वारा अभियुक्त के बताये गये हुलिया आदि तथा घटना स्थल पर मिली तौलिया के स्मेल की मदद से डाग स्क्वाड के डाग द्वारा अभियुक्त के घर तक पहुँचने के आधार पर अभियुक्त की पहचान की गयी तथा पीडिता बच्ची जिसका इलाज मेडिकल कालेज गोरखपुर में चल रहा है, उसने भी अभियुक्त की फोटो देखकर पहचानकर तस्दीक किया। अभियुक्त हरेन्द्र प्रजापति उम्र करीब 28 वर्ष पुत्र जगलाल प्रजापति निवासी ग्राम कौआसार वकील टोला थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर को मुकदमा उपरोक्त में थाना नेबुआ नौरंगिया की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 30.01.21 को दस घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया है तथा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सिंह थाना ने0 नौ0, उ0नि0 शैलेन्द्र सिंह ,,हे0का0 मनोज सिंह ,हे0 का0 वीरा यादव ,का0 विजय कुमार का0 सोहेब अख्तर ,म0का0 पुनीता सिह थाना ने0 नौ0 जनपद कुशीनगर।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…