पालघर.|जिले की तलासरी पुलिस ने नाबालिग के दर्ज अपहरण के मामले को महज 24 घंटों के दरमियान खुलासा करते अपहर्ता के चंगुल से बालक को मुक्त कराते अपहरण का राजफाश कर दिया है। पुलिस मुख्यालय पालघर से मिली जानकारी के अनुसार तलासरी थाने में सोमवार 09.01.23 क़ो सुबह एक फरियादी द्वारा उसके आठ वर्षीय बालक का जिला परिषद शाला रायातपाडा से अज्ञात व्यक्ति द्वारा ईको कार से तुम्हारी मौसी बुलाई है बहाने बनाकर अपहृत किये जाने की दी गयी तहरीर पर मु.सं.04/2023 भादवि की धारा 363 में दर्ज करायी गयी.। जिसकी विवेचना वरिष्ठों को जानकारी सौपते हुए शुरू की गयी.।
बताया जाता है संगीन जुर्म की जानकारी मिलते ही पालघर पुलिस अधिक्षक बालासाहेब पाटिल के दिशानिर्देश पर अपर पुलिस अधिक्षक पंकज शिरसाठ व पुलिस उपाधीक्षक डहाणू के मार्गदर्शन में तलासरी थानाध्यक्ष अजय बसावे ने ताबड़तोड़ पुलिस दस्ता बनाकर छानबीन शुरू कर दी.। प्रथमदृष्टया जांच में फरियादी के इर्दगिर्द से मिले सुराग में ज्ञात हुआ कि उसके बहन से एक युवक का काफी दिनों से प्रेमप्रलाप चल रहा था। लेकिन बाद में बात शादी तक पहुँची तो साफ शब्दों में बड़े भाई ने इंकार क्या किया सबक सिखाने व दबाव बनाने के लिए आरोपी ने बच्चे की अपहरण की बड़ी साजिश रच डाली.। लेकिन तलासरी पुलिस कहा मानने वाली उसने जाल बिछाया और महज 24 घंटों में ही सिलवासा ईलाके से अपहर्ता को मय नाबालिग के साथ धर दबोचा है।
तलासरी पुलिस की यह बड़ी कारवाई थानाध्यक्ष अजय बसावे की निगरानी में उपनिरीक्षक उमेश रोठे ,भाऊ गायकवाड़,गावित, स.फौ. उमतोल,पु.हवा.चंद्रकांत सुरुम, जी.एम.धोड़ी म.पु.नि. एस.एस.महाली की टीम द्वारा की गयी है।आगे की विवेचना पु.उपनिरीक्षक उमेश रोठे द्वारा की जा रही है.।