पालघर.।जिले के सातपाटी सागरी पुलिस स्टेशन ईलाके में 16 वर्ष की नाबालिग से किये गये सामूहिक गैंगरेप के आठों नरपिशाचों को ताबड़तोड़ कारवाई करते हुए आज रविवार को सुबह धर दबोचे जाने की खुलासा पालघर पुलिस अधिक्षक बालासाहेब पाटिल ने किया है।
पालघर जिले में घटित इस बिभत्स घटना के बारे में पुलिस की ओर से दी जा रही दलील के मुताबिक शनिवार 17.12.22 को दोपहर दो बजे सातपाटी सागरी पुलिस थाने में पिड़िता के परिजनों की ओर से दी गयी तहरीर में बीती रात शुक्रवार 16.12.22 रात 8.00 बजे से दुसरे दिन 17.12.22 को सुबह 11.00 बजे तक उसके नाबालिग बच्ची के साथ जबर्दस्ती माहिम के समुंद्री किनारे पर बंद पड़े एक बंगले और फिर से वहां झाडिय़ों में किये सामुहिक गैंगरेप की जानकारी पर हतप्रद पुलिस ने पिड़िता के बयान पर कुल आठ दंरिदों के विरुद्ध आईपीसी की सख्त धाराओं समेत पास्कों में मामला दर्ज करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निगरानी में खोजबीन शुरू कर दी.। मामले की जानकारी मिलते ही संवेदनशील पुलिस अधिक्षक बालासाहेब पाटिल,अपर पुलिस अधिक्षक पंकज शिरसाठ के दिशानिर्देश पर पुलिस क्षेत्राधिकारी पालघर नीता पड़वी के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक अनिल विभूते,सातपाटी थाने के सहा.पुलिस निरीक्षक प्रेमनाथ ढोले,केलवा थाने के सहा.पुलिस निरीक्षक भीमसेन गायकवाड़,पालघर म.पु.उपनिरीक्षक सुप्रिया मांढरे, पु.उप.निरीक्षक मयुरेश अंबाजी और अन्य पुलिसकर्मियों की बनाई गयी टीम ने रात भर चले सर्च आपरेशन के बाद सभी आठों नरपिशाचों को आज रविवार 18.12.22 को सुबह धर दबोचा है। इस जघन्य मामले की आगे की विधिक जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी पालघर नीता पड़वी द्वारा की जा रही है।