◆महाराष्ट्र एसीबी के महानिदेशक निकेत कौशिक ने काटी नये कार्यालय की लाला फीता.।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖ पालघर.|जिले म़ें भ्रष्ट अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर लगाम लगाने के लिए आज सोमवार,06.01.2023 को पालघर जिला भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों के नये कार्यालय का उदघाटन राज्य के एसीबी के महानिदेशक निकेत कौशिक के शुभ हाथों से लाल फीता काटकर की गयी.।
जिला मुख्यालय स्थित नये प्रशासनिक भवन के इमारत ‘बी’ कमरा नं.108,जिलाधिकारी कार्यालय परिसर,बोईसर रोड,पालघर में सोमवार से विधिवत आरंभ हो गया है। इस शुभ अवसर पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों ठाणे के पुलिस अधिक्षक सुनिल लोखंडे,पालघर पुलिस अधिक्षक बालासाहेब पाटिल, अपर पुलिस अधिक्षक पंकज शिरसाठ, एसीबी के पुलिस उपाधिक्षक नवनाथ जगताप,पुलिस निरीक्षक स्वपन विश्वास के अलावे तमाम विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे.। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों महाराष्ट्र राज्य महानिदेशक के माध्यम से पालघर जिले के सभी नागरिकों से आह्वान किया गया है यदपि कोई सरकारी अधिकारी/कर्मचारी या निजी एजेंट (दलाल) कोई भी सरकारी कार्य करने के लिए कानूनी शुल्क के अलावा रिश्वत( सुविधा शुल्क) की मांग करता है तो आप भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, ठाणे, कैंप पालघर फोन नं. 02525-297297,पुलिस उपाधिक्षक नवनाथ जगताप मो.क्रमांक 9923346810/ 9850158810 पुलिस निरीक्षक स्वपन विश्वास मो.क्रमांक 8007290944 /9405722011 और @ टोल फ्री नं. 1064 पर तुरंत सर्पक करके शिकायत दर्ज करा सकते है.।