◆जिले में ट्रैफिक जांच में लगाये गये 53 यातायात पुलिस एवं संबंधित थानों के कर्मचारी.।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
पालघर.। जिले में यातायात नियमों को अमली जामा पहनाने व सुरक्षित तथा सुखद यात्रा के लिए पालघर पुलिस अधिक्षक के निगाहेबानी में आम लोगों से वाहनों को सड़क पर चलाते समय सावधानी, आपाधापी में रफ्तार पर ब्रेक लगाने,दूसरों के जीवन का परवाह करते हुए नियमानुसार चलने का अपील पालघर ट्रेफिक कंट्रोलर प्रमुख आसिफ वहाब वेग की ओर से की गयी है।
बतादें कि जिले में पुनः एक बार फिर से समूचे जिले में हल्के भारी वाहनों की कागजातों की नियमानुसार जांच तथा वाहन चालकों के लायसेंस की पड़ताल के अलावे दोषी पाये जाने पर कानूनी कारवाई की विशेष तेज मुहिम शुरु की गयी है।
ज्ञात रहे कि पालघर यातायात विभाग द्वारा सभी थानों के सहयोग से पूरे जिले में सुबह 9-11 ओर सायं 5-7 बजे तक सभी प्रमुख ठिकानों,व्यस्त चौराहों एवं मुख्य सड़कों पर नाकाबंदी के जरिए वाहन और चालकों की कुंडली खंगाली जा रही है।
पालघर यातायात पुलिस के विभाग प्रमुख आसिफ वहाब वेग के निगरानी में 53 यातायात पुलिस द्वारा मुस्तैदी से आवाजाही वाले वाहनों के विमा,पीयूसी के कागजातों की जांच के साथ सीट वेल्ट और दुपहिया वाहनों के हेल्मेट, एक साथ तीन लोगों की सवारी, यात्रा के दौरान मोबाईल के प्रयोग एवं नियमों के अनदेखी पर सख्ती से कारवाई की जा रही है।