◆मुंबई एटीएस ने रैकेट के पालघर कनेक्शन का किया खुलासा.।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖ पालघर.।मुंबई एटीएस ने यहाँ सोमवार की रात गुपचुप तरिके से की गयी छापेमारी में जाली नोट के कारोबारियों के रैकेट का पालघर कनेक्शन का खुलासा करते एक आरोपी के यहां से 18 लाख रुपये की फेक करेंसी बरामद की है। बताया जा रहा है कि मुंबई के मालाड ईलाके के मालवणी क्षेत्र में एक कालोनी में जाली नोट के एक धंधेबाज को नोट चलाये जाने के लिए आने की खुफिया जानकारी के आधार पर सोमवार को एटीएस की टीम ने घात लगाकार धर दबोचते हुए लाखों रुपयों की फेक करेंसी बरामद की थी.।
प्राप्त समाचार के अनुसार मलाड ईलाके से पकड़े गये जाली नोट के धंधेबाज से पुलिस द्वारा पूछताछ किये जाने के उपरांत यहां पालघर जिले में भी धड़ल्ले से फेंक करेंसी जमा होने का पुख्ता जानकारी हाथ लगने पर ताबड़तोड़ कारवाई सुनिश्चित की गयी.।
जानकारी मिल रही है कि जाली नोट के धंधेबाज से मिले पालघर कनेक्शन को फौरन ब्रेक करने के लिए बनाई गयी एटीएस की टीम ने जुना पालघर ईलाके से सोमवार रात को छापेमारी में आरोपी मेहबूब शेख नामक फेक करेंसी के धंधेबाज के यहां से दो हजार और पांच सौ रुपये के 18 लाख रुपये नकली नोट बरामद किया है। फिलहाल आरोपी को एटीएस मुंबई पूछताछ को लेकर गयी हुई है.।