पालघर.। पुलिस आयुक्त रेलमार्ग मुंबई कार्यालय की ओर से जारी मुंबई /कार्या / जाक्र /मासंशा /317/2022 दिनांक 20/11/2022 अधिसूचना के अनुसार पश्चिम रेलवे के पालघर रेलवे स्टेशन थाना परिसर में महाराष्ट्र पुलिस स्थापना दिवस (रेझिंग डे) ध्वजादर्पण दिन सोमवार को बड़ा ही धुमधाम से मनाया गया.।
महाराष्ट्र पुलिस स्थापना दिवस (रेझिंग डे) के अवसर पर 02.01.2023 दोपहर साढे बारह बजे से पालघर रेलवे पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नरेश रणधीर के मार्गदर्शन म़ें आयोजित कार्यक्रम के दौरान बैनर लेकर रेलवे पुलिस कर्मियों की ओर से स्टेशन परिसर में पैदल यात्रा का आयोजन किया गया.। इसके पूर्व सर्व प्रथम वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नरेश रणधीर की ओर से महाराष्ट्र पुलिस स्थापना दिवस पर सभी को बधाई एवं शुभेच्छा देते हुए इस महत्वपूर्ण रेझिंग डे ध्वजादर्पण दिन की विशेष जानकारी प्रस्तुत करते सभी पुलिस कर्मियों से कर्तव्यों के प्रति ईमानदारी व सतर्कता बरतने का संदेश देते हुए नागरिकों के प्रति पुलिस की छवि को ऊँचा करने में महत्वपूर्ण योगदान देने की अभिलाषा जताई.।
पालघर रेलवे पुलिस की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सहा.पु.फौजदार मोरे,गोपनीय शाखा के पुलिस नाईक मोर समेत 6 अन्य पुलिसकर्मी व 6 होमगार्ड्स भी सम्मिलित रहे.।