●रेलवे पुलिस की बदलती छवि की हो रही है सराहना.।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖ पालघर.।पश्चिम रेलवे की पालघर रेलवे पुलिस (जीआरपी) के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नरेश रणधीर द्वारा रेलवे पुलिस की छवि सवाँरने का मातहतों को दिये गये निर्देश पर मुक्कमल कार्यवाही आज भी जारी है।
मिल रही जानकारी के अनुसार प.रेलवे के बोईसर स्टेशन पर बिना अभिभावक के एक नाबालिग बालक स्कुली ड्रेस में उम्र तकरीबन 12 वर्ष शुक्रवार 02.12.22 को सहमा हुआ सा भटकते हुए के बारे में जानकारी पालघर रेलवे पुलिस थाने पर तैनात महिला पुलिस सिपाही बक्कल नं.404 जोपले मिसिंग/ज्युवेनाईल की सेवा दे रही की हाथ लगी.। बताया जाता है कि महिला पुलिस सिपाही जोपले ने फौरन नाबालिग को कब्जे में लेकर जीआरपी पालघर के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नरेश रणधीर को मामले की जानकारी देने के उपरांत उनके निर्देश पर उसे पुचकारते बुद्धिमत्ता का परिचय देते हुए बड़े प्यार से परिजनों से फौरन मिलाने का अश्वासन देते नाबालिग मोहम्मद तौकीर से मिली जानकारी के आधार पर उसके अब्बूजान मोहम्मद वसीम बोरीवली (प.) देविदास लाईन, मेठा स्पेसेस,प्लाट नं.2500/बी.1.2 मोबाईल क्रमांक 9162133121 से संपर्क करके बिछुड़े बच्चे की जानकारी सांझा करते फौरन पालघर पश्चिम रेलवे जीआरपी थाने में आने का न्योता दिया.। शुक्रवार को शाम पहुंचे नाबालिग मोहम्मद तौकीर को अब्बू वसीम और बच्चें का डबडबायी आँखों से एक दुसरे से प्रेमप्रलाप के उपरांत कागजी कार्यवाही के बाद पालघर रेलवे पुलिस की ओर से सकुशल सुपुर्द कर दिया गया.। पालघर रेलवे पुलिस स्टेशन की ओर से जारी जनसहयोग की भावना पुलिस की बदलती छवि की द्योतक के रुप में खुब सराही जा रही है। वहां मौजूद रेलप्रवाशीयों एवं खोये हुये बेटे के पिता ने पुलिस की तत्परता को आभार जताते खुब प्रसन्नता व्यक्त किया है।