◆सुरक्षा, जागरूकता और पुलिस की छवि बदलने की एसपी की मुहिम.।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖ पालघर.।जिले में सामान्य जनता के बीच पुलिस के प्रति बनी छवि को बदलने,सुरक्षा और सहयोग की दिशा में भलिभांति समन्वय बैठाने तथा उनके शिकायतों को दूर करने के लिए सभी थानों के प्रमुख गामीण ईलाकों पालघर पुलिस अधिक्षक बालासाहेब पाटिल की एक मुहिम ‘जनसंवाद अभियान’ की मुहिम वास्तव में अब बड़ा रंग ला रहा है। लगभग डेढ़ हजार लोगों ने घंटो चली कार्यक्रम में बढचढकर हिस्सा लिया.।
जिले के कासा थाना क्षेत्र के पूज्य आचार्य भिसे माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को पुलिस अधिक्षक बालासाहेब के उपस्थिति में आयोजित भव्य जनसंवाद कार्यक्रम में युवकों,विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया.।
“जनसंवाद अभियान” के कार्यक्रम के दौरान बालविवाह, महिला अत्याचार,अंधश्रद्धा निर्मुलन, नशाखोरी,पर्यावरण संरक्षण,यातायात नियम,सायबर क्राइम,किसानों की आत्महत्या जैसे विभिन्न समस्याओं को लेकर छात्रों की गीत व नाटकीय मंचना के अदभुत जनजागृति की गयी.।
जनसंवाद कार्यक्रम में अपर पुलिस अधिक्षक पंकज शिरसाठ,पुलिस उपाधिक्षक (गृह) शैलेश काले,पुलिस क्षेत्राधिकारी डहाणू अतिरिक्त चार्ज जह्वार संजीव पिंपले,तहसीलदार डहाणू अभिजीत देशमुख समेत कासा के सहा.पुलिस निरीक्षक शिंदे समेत सभी पुलिस कर्मी उपस्थित रहे.।