Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 16, 2020 | 7:17 AM
1192
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
विश्वजीत राय/न्यूज़ अड्डा
पिपरा बाजार/कुशीनगर। 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अध्यक्ष मनोज राय ने समिति में किया झंडावंदन,सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया खास ख्याल।
भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के अवसर पर किसान सेवा सहकारी समिति सरपतही खुर्द के अध्यक्ष मानोज राय ने समिति पर ध्वजारोहण कर राष्ट्र ध्वज को सलामी दी। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान भी हुआ।हालांकि,इस बार कोरोना संकट के चलते गाइड लाइन का पालन करते हुए सरकार के आदेश के मुताबिक,किसी भी तरह का भव्य आयोजन नहीं किया गया।समिति के डायरेक्टर चुनिंदा अधिकारी-कर्मचारियों की मौजूदगी में कोरोना नियमों का पालन करते हुए ध्वजारोहण समारोह पूर्ण किया गया।इस दौरान डायरेक्टर विश्वजीत राय उर्फ हलचल बाबू,जगदीश राव,उमाशंकर मिश्रा,सूर्यनरायन मिश्रा,उदयभान मिश्रा,किशोर,मोहन,के अलावा सचिव सुभाष सिंह,चपरासी कन्हैया राय मौजूद थे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग नेबुआ नोरंगिया