Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 26, 2020 | 10:38 AM
1617
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
विश्वजीत राय/न्यूज़ अड्डा आज की हॉट खबर- एसपी कुशीनगर की मिडनाइट रेड: बैरियरों की सुरक्षा व्यवस्था का...
पिपरा बाजार/कुशीनगर । नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के लीलाधर छपरा गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 28 बी पर टेम्पो तथा पिकअप की आमने सामने हुई भिड़न्त में तीन की मौत तथा लगभग आधा दर्जन घायल हो गए।मौके पर पहुंची पुलिस घायलों की जिलाअस्पताल भेजवा दोनों वाहनों को कब्जे ले लिया है।पिकअप चालक की ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंपा।
घटना सुबह 11बजे के लगभग की बताई जा रही है।पनियहवा से सवारी लेकर पडरौना की तरफ जा रही टेम्पो की उक्त गांव के समीप बिपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित पिकप से गम्भीर रूप से भिड़न्त हो गई जिससे टेम्पो में सवार सभी घायल हो गए।जिन्हें सूचना पर पहुची पुलिस ने इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजवाया जहाँ अमीन उम्र 65 वर्ष निवासी सोहंग थाना तुर्कपट्टी,दीनानाथ उम्र 45 वर्ष निवासी गोबरहिया थाना लौकरिया पश्चिमी चंपारण बिहार सहित एक अज्ञात की मौत हो गई तथा अशोक 32 वर्ष,खजुरिया नेबुआ नौरंगिया अर्जुन 22 वर्ष रामकोला,परशुराम 55 बर्ष मंगलपुर पश्चिमी चंपारण,कृष्ण कुमार लक्ष्मीपुर भैसालोटन,अलगू यादव गोबरहिया पश्चिमी चंपारण,सहित लगभग आधादर्जन घायलों का इलाज जिलाअस्पताल में चल रहा है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग नेबुआ नोरंगिया