Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 9, 2020 | 10:33 AM
882
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
विश्वजीत राय/न्यूज़ अड्डा
पिपरा बाजार/कुशीनगर | नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के खैरी गांव निवासी वर्ग बिशेष के एक किशोर द्वारा देश के प्रति फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने की सूचना पर पहुची पुलिस उक्त किशोर को थाने ला परिजनों के माफीनामे पर हिदायत देते हुए छोड़ दी।
उक्त गांव का एक किशोर देश को लेकर फेसबुक पर एक आपत्तिजनक फोस्ट शेयर किए हुए था जिसकी सूचना पुलिस को हुई।मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस मौके पर पहुच उक्त किशोर को पकड़कर थाने ले आई।परिजन भी थाने पहुच उक्त गलती के लिए माफी मांगने लगे जिस पर पुलिस ने परिजनों से माफीनामा बनवा हिदायत देते हुए उक्त किशोर को छोड़ दिया।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि उक्त आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला कक्षा 4 में पढ़ता है।परिजनों के अनुसार गलती से पोस्ट कर दिया था चुकी बच्चे की उम्र कम होने के कारण उसके परिजनों से माफीनामा बनवा आइंदा ऐसा न करने की हिदायत देते हुए छोड़ दिया गया है।
Topics: कुशीनगर पुलिस नेबुआ नोरंगिया