News Addaa WhatsApp Group link Banner

पिपरा बाजार: पुल की रेलिंग क्षतिग्रस्त, राहगीरों ने की मरम्मत की मांग

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Sep 23, 2020 | 11:32 AM
856 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

पिपरा बाजार: पुल की रेलिंग क्षतिग्रस्त, राहगीरों ने की मरम्मत की मांग
News Addaa WhatsApp Group Link

विश्वजीत राय/न्यूज अड्डा

आज की हॉट खबर- नाली ऊंची होने से नहीं निकल रहा पानी, मिट्टी भरवाकर...

पिपरा बाजार/कुशीनगर | नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में एन एच 28बी पर स्थित सीधरिया ताल ड्रेन की पुल की रेलिंग टूट जाने से राहगीरो को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, ज्ञात हो कि नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के ग्रामसभा लक्ष्मीपुर और नौरंगिया के सरेह से होकर गुजरने वाली सीधरिया ताल ड्रेन पर बने पुल की पश्चिम तरफ की रेलिंग किसी अज्ञात वाहन ने दो माह पूर्व तोड़ दिया था,जनपद के व्यस्ततम मार्गो में सुमार सीमावर्ती जिला महराजगंज, बिहार और नेपाल प्रान्त को जोड़ने वाली इस मार्ग से प्रतिदिन छोटी बड़ी हजारो से भी ज्यादे वाहन गुजरते है,दिन के उजाले में तो ठीक पर रात के अंधेरे में उक्त पुल का टूट हुवा रेलिंग किसी दिन बहुत बड़े खतरे को दावत दे रहा है,स्थानीय ग्रामवासी उग्रसेन जायसवाल,बाबूराम यादव, सुखल अली,सैयद अली,विनोद भारती,अविनाश पासवान और रविप्रकाश आदि ने इसकी अतिशीघ्र मरम्मत की मांग की है, इन ग्रामवासियो सहित अनेको राहगीरो का कहना है कि इसी मार्ग से खड्डा विधायक,सांसद और खड्डा एसडीएम,तहसीलदार सहित जनपद स्तरीय अधिकारी इसी मार्ग से रोज गुजरते है पर किसी की भी नजर इस टूटे हुवे पुल की रेलिंग पर नही पड़ती है, क्षेत्र के अनेको लोगो का कहना है कि सिर्फ ये कहने को राष्ट्रीय राज्य मार्ग है,अनेको जगह टूटे हुवे गढ्ढे के कारण आये दिन दुर्घटनाये होती रहती है,लेकिन राष्ट्रीय राज्यमार्ग प्राधिकरण उदासीन बना हुवा है,

Topics: नेबुआ नोरंगिया

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking