Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 19, 2020 | 11:31 AM
905
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
विश्वजीत राय/न्यूज़ अड्डा आज की हॉट खबर- सम्पूर्ण समाधान दिवस मे आए 23 मामले मौके पर मात्र...
पिपरा बाजार/कुशीनगर | भाजपा पूर्व मण्डल अध्यक्ष दुर्गेश मिश्र की पहल पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विशुनपुरा की स्वास्थ टीम क्षेत्र के चितहा गांव कैम्प लगा कोरोना संदिग्धों की कोरोना जांच की।
उक्त स्वास्थ टीम ने उक्त गांव लगभग एक दर्जन लोगों का सेम्पल ले कोरोना जांच की जिसमे एक की रोपोर्ट संदिग्ध मिली जिसे टीम के डॉक्टरों द्वारा जरूरी दिशा निर्देश देते हुए घर मे ही आइसोलेट कर दिया गया।उक्त जांच टीम के साथ डॉक्टर बिनोद सिंह,डॉ शिप्रा मिश्रा, लैब टेक्नीशियन बृजेश त्रिपाठी,गिरिजेश सिंह,इम्तियाज अंसारी,मनीष गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Topics: नेबुआ नोरंगिया