◆राजराजेश्वरी महंत परमहंस श्री गिरीजी महराज के सानिध्य में.!
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖ पालघर.|औद्योगिक शहर बोईसर प. रुपरजत नगर शिंदे हास्पिटल के सामने ग्राऊंड में भव्य बने पंडाल में रविवार 22 जनवरी को राजराजेश्वरी महंत परमहंस श्री गिरीजी महराज श्री निरंजनी प़ंचायती आखाड़ा तथा डाँ. नरेंद्र नाथ (व्यास जी) प्रयाग पीठाधीश्वर व अध्यक्ष/संरक्षक महर्षि अच्युतानंद आश्रम प्रयागराज कथावाचक के सानिध्य में नवदिवसीय संगीतमयी श्रीमद देवी भागवत कथा व शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ अपार धर्मप्रेमी जनसमूह में महिलाओं द्वारा सर पर कलश लिए निकली भव्य कलश शोभायात्रा के साथ पुरोहितों द्वारा स्वस्तिवाचन सहित व्यास पीठ पूजन,पहले दिवस के हवन प्रसाद वितरण तथा बोईसर पुलिस की ओर से यातायात की समुचित सुव्यवस्थता मे लगे पुलिसकर्मियों के देखरेख में सकुशल स़पंन्न हो गया.।
नवदिवसीय संगीतमयी श्रीमद देवी भागवत कथा शतचंडी महायज्ञ का आयोजन मुख्य यजमान बने शिंदे हास्पिटल के डाँ.स्वप्निल शिंदे व उनकी धर्मभार्या डाँ.शीतल (मेहता) शिंदे तथा यज्ञाचार्य पं.बृजेश जी महराज और पुरोहितों के वेदमंत्रोच्चार के बीच दिन में धर्मानुरागियों के लिए हवनात्मक शतचंडी महायज्ञ व सायं 5.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक श्री व्यास जी डाँ. नरेंद्र महराज के मुखार बिंदु से देवी भागवत के विभिन्न प्रसंगों पर विस्तार से चर्चा किया जायेगा.।
भव्य कलश शोभा यात्रा का नगर भ्रमण कार्यक्रम संतो की अगुवाई व एवं विभिन्न तरह के धार्मिक झांकियों के साथ मुख्य यजमान डाँ शिंदे दंपति द्वारा देवी भागवत पोथी सर पर तथा कलश लिए हुए हजारों की संख्या में औद्योगिक शहर बोईसर धर्मानुरागी जनों के साथ रविवार को सुबह 10.00 बजे से यज्ञ मंडप से निकली कलश शोभा यात्रा का विश्राम यज्ञशाला में दोपहर विधिवत संतो के आशिष और देवी प्रसाद के साथ हुआ.।
आज 22 जनवरी रविवार से आरंभ हुआ संगीतमयी देवी भागवत कथा व शतचंडी महायज्ञ का 29 जनवरी रविवार तक कथा का रसपान करते जीवन कृतार्थ करने का सौभाग्य बोईसर वासियों को मिलेगा.।
यज्ञ का समापन 31.01.23 सोमवार को पूर्णाहुति हवन व महाप्रसाद के साथ संपन्न होगा.।