पालघर.|जिले के औद्योगिक शहर बोईसर में सामाजिक संस्था ‘कार्यसम्राट सामाजिक संस्था’ का सफलता का तीसरा वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 17 जनवरी मंगलवार को स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से काटकर पाडा स्थित स़ंस्था के संस्थापक/अध्यक्ष विजय वैद्य के नीज निवास पर धूमधाम से मनाया गया।
औद्योगिक शहर बोईसर काटकर पाड़ा में सायं 4:00 बजे अतिथियों, सहयोगियों, कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति पर मल्यार्पण और पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गयी.।
‘कार्यसम्राट सामाजिक संस्था’ के 3 रें स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रुप में विराजमान केंद्रीय पंचायती राज मंत्री कपिल पाटिल के व्यक्तिगत सचिव संदीप मोरे ने अपने संबोधन में संस्था के उत्कृष्टता पूर्ण कार्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए बताया कि कम समय में बोईसर में किये जा रहे प्रयास के प्रतिफल लोगों के भरोसे पर अपेक्षाकृत खरा उतरा है। हर छोटे-बड़े समस्याओं क़ो लेकर मुखर हो रहा कार्यसम्राट संस्था बोईसर में अब पहचान का मुहताज नही है।
इस अवसर पर कार्यसम्राट संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष विजय वैद्य, पदाधिकारी पंकज गौतम व अन्य जनों ने संस्था के किये जा रहे सामाजिक कार्यों की रुपरेखा और प्रगतिशील बने रहने पर चर्चा की.। संस्था की ओर से सभी अतिथियों एवं उपस्थित लोगों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत तथा जलपान से कार्यक्रम का समापन किया गया.।