◆मात्र 48 घंटों में बोईसर पुलिस को मिली सफलता.।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖ पालघर.।जिले के बोईसर थाना क्षेत्र के बोईसर कस्बे में स्थित बैंक आँफ बड़ौदा में गुरुवार 29 दिसंबर की रात बदमाशों द्वारा ग्रील तोड़कर घुसने के बाद स्ट्रांग रुप से उड़ाये गये 2लाख रुपयों के सिक्कों से भरा चिल्लर बैंग के मामला का किस्सा तमाम करते पुलिस ने दो अभियुक्तों को मात्र 48 घंटों में धर दबोचते उनके पास से 1,8000/-रुपये नगद भी हस्तगत करने में सफलता प्राप्त कर ली है।
इस बात की खुलासा आज पहली जनवरी रविवार की शाम पुलिस अधिक्षक पालघर बालासाहेब पाटिल ने जिला मुख्यालय पर आयोजित पत्रकार परिषद में बोईसर पुलिस की पीठ थपथपाते की.।
बताया जाता है कि बोईसर शहर में तारापुर रोड पर स्थित बैंक आँफ बड़ौदा की शाखा में बैंक मैनेजर करीम सलीम इराणी की ओर से बोईसर थाने में 30.12.22 को चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराते बताया गया कि 29/30दिसंबर की रात अज्ञात बदमाशों द्वारा पीछे से खिड़की की ग्रील तोड़कर अंदर प्रवेश करके स्ट्रांग रुम से 20 रुपये के सिक्कों से भरा 5 प्लास्टिक बैग (प्रत्येक में 40 हजार) कुल 2लाख रुपये लेकर चपत हो गये है।जिसके आधार पर बोईसर थाने में भादवि की धारा 454,457,380 के तहद मामला दर्ज कर फौरन उच्चाधिकारियों की इसकी सूचना प्रेषित की गयी.।
पालघर पुलिस अधिक्षक बालासाहेब पाटिल के निगरानी और अपर पुलिस अधिक्षक पंकज शिरसाठ ,पुलिस उपाधिक्षक व सहा.पुलिस अधिक्षक बोईसर नित्यानंद झा के मार्गदर्शन में बोईसर थाना प्रभारी प्रदीप कसबे द्वारा तैयार की गयी रणनीति के अनुसार बोईसर थाने के अपराध शोध शाखा के पुलिस उप निरीक्षक शरद सुरलकर व विठ्ठल माणिकेरी व शाखा के अन्य पुलिसकर्मियों की ओर से बनाई गयी दस्ते बैंक से मिले सीसीटीवी फुटेज के निशानदेही के आधार पर शिवाजी नगर (सालवड) से दो अभियुक्तों दबोचते हुए 1,8000/-रुपये की चिल्लर बरामद की है। दोनों अभियुक्त बिहार के भोजपुर जिला के रहने वाले मात्र 22 व19 वर्ष के नवयुवक है।
बैंक में हुई चोरी का पर्दाफाश करने वाले बोईसर पुलिस की टीम में पु.हवा.सुरेश दुसाणे,विजय दुबला,शरद सानप पु.नाईक संदीप सोनावणे,योगेश गावित पु.सिपाही संतोष बाकचौरे,देवेंद्र पाटिल,धीरज सालुंखे,मयूर पाटिल,मच्छिंद्र धुगे के नाम शामिल है.।