●एनडीआरएफ 5वीं बटालियन के निरीक्षक अरखित जेना को विशेष जीवनसंगनी पुरस्कार भेंट.।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
पालघर.|बोईसर पालघर पत्रकार संघ रजि. औद्योगिक शहर बोईसर की ओर से विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 6 जनवरी शुक्रवार को दोपहर खचाखच भरें टीमा एसी आडोटोरियम हाँल पानीटाकी में मराठी पत्रकारिता के जनक दर्पणकार स्व.बालशास्त्री जांभेकर की जयंती(पत्रकार दिवस) और उत्कृष्टता पूर्व कार्यो के लिए हर दिये जाने वाले सम्मान सत्कार में जान की परवाह किये बगैर पिछले वर्ष जुलाई में बैतरणा नदी में कार्यरत मजदूरों को डुबने से बचाने में कामयाब रही एनडीआरएफ की 5 वीं बटालियन टीम के निरीक्षक जाँबाज अरखित जेना को विशेष जीवनदायनी पुरस्कार – 2022 के रुप में शाँल श्रीफल, स्मृति चिन्ह कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि शिक्षक महर्षि रजनीकांत भाई श्राफ व एमपीसीबी तारापुर के उप प्रादेशिक अधिकारी प्रशांत गायकवाड़,कोकयो केम्लिन के एच आर हेड अजित राणे तथा मंचासीन अतिथियों के हाथों सभागार में तालियों की गडगड़ाहट के बीच करतल ध्वनि से भेंट कर धुमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख अतिथियों समेत अन्य अतिथियों,पत्रकारों के समारोह स्थल पर पहुचने से पूर्व मुख्य गेट से सीटीएस इंग्लिश मिडियम स्कूल चित्रालय के छात्राओं द्वारा विशेष परिधान में लेजिम से किया गया। पत्रकार दिवस पर सर्वप्रथम अतिथियों, पत्रकारों द्वारा स्व.जांभेकर के चित्र पर मल्यार्पण और द्वीप प्रज्ज्वलन तत्पश्चात दो मिनट मौन रखकर शहिद सैनिकों,प्रबुद्धजनों को मरणोपरांत श्रद्धांजलि और आईटी के छात्र नीरज लांजेवार द्वारा स्वागतम गीत से की गयी।
इस अवसर पर वैभव तांडेल अग्निशमन केंद्र अधिकारी,एस.एन. कदम एच.आर. हेड जी.आर. इंजीनियरिंग, बबन जाधव पश्चिम महाराष्ट्र मित्र मंडल, कांशीराम वलवी पूर्व सरपंच बोईसर, ममता शिरहट्टी उपाध्यक्षा भाजपा महिला मोर्चा पालघर, नंदन मिश्रा राष्ट्रीय अध्यक्ष केसीएन क्लब, पालघर जिला कांग्रेस कमेटी के रामनरेश यादव,जयंती महतो, इकरार अहमद सिद्दकी अध्यक्ष अलहिंद एकता फाउंडेशन, सपना प्रभु देवा फाउंडेशन, राजेश संखे,माधुरी गोवलकर संपादिका, रफीक घाची, प्रवीण पाटील,निदान घरत,अदालत संपादक,पंकज राऊत, संपत उजाला,प्रमोद तिवारी, दुर्गेश पाठक,
एम.के.अंसारी,पंकज गौतम पत्रकार,प्रदीप सिंह, घनश्याम सिंह,बी.बी.सिंह,सुभाष पाण्डेय, घनश्याम सिंह,लाल प्रताप सिंह,कपिलदेव मिश्रा, जिलेदार वर्मा, संजय बारी व अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे.।
्
बोईसर पालघर पत्रकार संघ के महासचिव मोहन म्हात्रे द्वार बड़े सलिके से प्रस्तावना अभिभाषण एवं निलेश नगरकर (सचिव) ने संगठन की अनवरत चल रहे कार्यक्रमों का क्रमबद्ध लेखाजोखा प्रस्तुत किया तो सफल सूत्र संचालन प्रो.संजय घरत ने की.।
बोईसर पालघर पत्रकार संघ के अध्यक्ष रामप्रकाश निराला ने सभी सहयोगियों,अतिथियों का कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आभार जताते स्वादिष्ट भोजन के स्वाद लेने का आग्रह के साथ कार्यक्रम का समापन किया.।