●महाराष्ट्र पुलिस के झोली में आयी शानदार 1 गोल्ड के साथ और 11 मेडल.। ●महाराष्ट्र राज्य पुलिस महानिदेशक ने प्रतिभागियों को दी शाबाशी .।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️ मुंबई.।मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में संपन्न पांच दिवसीय 66 वीं अखिल भारतीय पुलिस कर्तव्य मेले में सम्मिलित 19 राज्यों एवं 5 सुरक्षा बलों के कौशल प्रतिस्पर्धा में सम्मिलित महराष्ट्र राज्य के 32 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों समेत 12 डाँग स्क्वायड और 7 श्वानों ने हिस्सा लिया.। स्पर्धा में महाराष्ट्र पुलिस को 1 गोल्ड,4 रजत,6 कांस्य मेडल समेत 11पदक और एंटी सबोटेक चेक विनर्स ट्राफी तथा सायंटिफिक एंड टू इन्वेस्टिगेशन की उप विजेता विनर ट्राफी हासिल कर दुसरे स्थान पर आयी है। तमिलनाडु राज्य को जनरल चैम्पियनशिप ट्राफी मिली है।
राज्य अपराध जांच विभाग (सीआईडी) की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 13 फरवरी, सोमवार से शुक्रवार 17 फरवरी तक भोपाल में आयोजित अंर्तराज्यीय पुलिस प्रतिस्पर्धा में विजेताओं को मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल के हाथों सम्मानित करते सम्मान चिन्ह भेंट किया गया.। प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक पुलिस कर्मचारियों की कौशल बढाने के लिए राष्ट्रीय पुलिस स्पर्धा के तैयारियों को लेकर राज्य पुलिस द्वारा दो पखवाड़े का सीआईडी महाराष्ट्र राज्य पुणे की ओर से जनवरी 23-10 फरवरी तक विशेष प्रशिक्षण आयोजित की गयी थी।जिसमें वैज्ञानिक सहायता जांच, दुर्घटना रोधी जांच प्रतियोगिता, कंप्यूटर प्रतियोगिता, पुलिस फोटोग्राफी, विडियोग्राफी, डाँग प्रतियोगिता का आयोजन के उपरांत विजेताओं का चयन राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए किया गया था.।
महाराष्ट्र पुलिस प्रतिस्पर्धा में विजेताओं की विभिन्न श्रेणियों की सूची.। आवर्जवेशन टेस्ट म़ें दो पदक अमरावती ग्रामीण पु.हवा.प्रदीप लहुडकर को रजत और सोलापुर शहर पु.हवा.सतीश स्वामी को कास्य पदक,पुलिस पोट्रेट के लिए पु.सि.औरंगाबाद रविंद्र बहुले कांस्य पदक,अपराधिक कानून के तहद अपराध जांच नियमों व प्रक्रियाओं के क्रियान्वयन के लिखित परीक्षा में अपराध जांच शाखा पुणे अर्चना पाटिल पुलिस उपाधीक्षक कांस्य पदक, फोरेंसिक साईंस में बेहतरीन कार्य के लिए दो पदक अहमदनगर पुलिस निरीक्षक मच्छिंद्र खाडे,सहा.पु.निरीक्षक ठाणे शहर लक्ष्मण बोरा को रजत पदक और इस तरह से सांयटिफिक एंड टु इंवेस्टिगेशन में उप विजेता ट्राफी प्राप्त हुई है। इसके लिए पु.नि. नीता मिसाल,स.पु.नि.अनवर मुजावर,राजेश खोपकर समेत अनेक अधिकारियों ने महत्वपूर्ण भुमिका निभाई.।
पुलिस फोटोग्राफी में एसआरपीएफ ग्रुप-2 के पु.ना. राजेंद्र सावंत को कांस्य पदक तथा एंटी सैबोटेज चेक प्रतिस्पर्धा के दौरान कार सर्च में दो पदक एसआरपीएफ ग्रुप-8 पु.उप निरीक्षक एस.व्ही.गवस को स्वर्ण पदक,एमआयए पुणे के पु.हवा. शशिकांत गाडेकर रजत पदक,ग्राऊंड सर्च में पिंपरी चिंचवड़ पुणे के पु.हवा.प्रविण डोरजे कांस्य पदक,एक्सेस कंट्रोल के लिए रायगढ़ के पु.हवा.रमेश कुथे को कांस्य पदक मिले है। महाराष्ट्र पुलिस को मिली सफलता के लिए पुलिस महानिदेशक रजनीश सेठ,अपर पुलिस महानिदेशक प्रशांत बुरडे ने सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामना भेंट की है.।विशेष पुलिस महानिरीक्षक सुरेश मेखला,सुधीर हिरमेट ने विजेताओं और प्रशिक्षकों की मेहनत के लिए साधुवाद दिया है। प्रतिभागी पुलिस कर्मियों के प्रशिक्षण में पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख,दिनेश बारी, अरविन्द चावरिया एवं नंदा परांजे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.। टीम प्रबंधन में पुलिस अधीक्षक पल्लवी बर्गे (कानून एवं अनुसंधान), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, राजेंद्र कुंटे, (रागुके), पुलिस उपाधीक्षक संगीता जाधव (विशेष शाखा) और पु.नि.गिरीशा निंबालकर, एंटी सबोटेज के संतोष जाधव, प्रशांत मांडके, डॉग स्क्वॉड प्रदीप जाधव, एस. टी.माने, फोटोग्राफर जे.के. तलपे, पी.के. खंडले,एस.डी.माने, जांच वैज्ञानिक सहायता के पु.नि.पीआर.कानकाटे,पु.नि. प्रताप कुम्हार,कंप्यूटर विभाग पु.नि.गणेश धामणे तथा हरिभाऊ काशिद, मोहन माली, संदीप शिंदे, सुवर्णा सालुंके ने विशेष प्रयास किया है।वहीं महाराष्ट्र स्टेट सीक्रेट सर्विस प्रबोधिनी और स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स ग्रुप नं. 1 व 2, रामटेकड़ी, पुणे के सभी पुलिस अधिकारियों व प्रवर्तकों ने बहुमूल्य सहयोग प्रदान किया है.।