Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Feb 2, 2021 | 8:36 AM
871
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर। विशुनपुरा बिकास खण्ड के पटेरा बुजुर्ग गांव में क्षेत्र पंचायत से हुए इंटरलॉकिंग में अनियमितता का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने मुख्य विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र सौप उक्त कराए गए कार्य की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए दोषियों पर कार्यवाई की मांग की है।
उक्त गांव के ग्रामीण शैलेन्द्र मिश्रा,तुफानी कुमार,संदीप,बिनोद,अमित,आदि सहित तमाम ग्रामीणों ने मुख्य बिकास अधिकारी को अपने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उक्त गांव में क्षेत्र पंचायत से इंटरलॉकिंग का कार्य कराया गया है जिसमे सबसे बड़ी अनियमितता यह है कि उक्त इंटरलॉकिंग बिनोद के घर से बदरी कुशवाहा के घर तक स्वीकृत है जबकि उसका निर्माण कार्य उदयभान मिश्र के घर से भिखारी के घर तक किया जा रहा है तथा साथ ही उक्त इंटरलॉकिंग में प्रयोग सामग्री भी मानक बिहीन है जो सरकारी धन के बंदरबाट को दर्शा रही है।इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टर पर भी की गई जिसमें जांच के नाम पर कोरमपूर्ती की गई है।
Topics: नेबुआ नोरंगिया सरकारी योजना