Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 16, 2021 | 2:58 PM
1012
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर। विशुनपुरा बिकास खण्ड के कुकुरहा गांव में पूर्व प्रधान भागवत कुशवाहा द्वारा गरीब असहायों में कम्बल बितरण किया गया।
श्री कुशवाहा द्वारा 150 जरूरतमंदों के बीच कम्बल बितरण किया गया।इस दौरान उन्होंने कहा कि गरीब असहायों की सेवा करना एक पुनीत कार्य है।इससे मन को बहुत सकून मिलता है वैसे तो सबकी ब्यवस्था प्रभु करते है परन्तु मुझे इस बात की खुशी है वे मुझे इन जरूरत मन्दो की सेवा का एक माध्यम बनाये।
Topics: नेबुआ नोरंगिया