Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Jan 17, 2021 | 1:45 PM
618
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर। सुकरौली विकास खंड के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
अहिरौली मे स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में में आसपास से आये हुए लोगो की स्वास्थ्य सम्बंधित जांच तथा उसके इलाज की भी व्यवस्था की गई थी। आये हुए मरीज़ों में 30 लोगो में कोविड19 की जांचकर सैंपल लिए गए। इसके अलावा 100 अन्य मरीजो में रोगों की जांच सहित दवाइयां उपलब्ध कराई गई।इस स्वास्थ्य मेले में सहभाग करते हुए डा० मनोज कुमार भास्कर (M O.) डॉ शिल्पी(CHO),डॉ नंदेश नाथ तिवारी,डॉ नरसिंह शाही(आयुष),डॉ अनिता जैसवाल ,डॉ अनिता गुप्ता, डॉ प्रिया वर्मा(आयुर्वेद), ओम प्रकाश जिज्ञासू(फार्मासिस्ट), सहित समस्त स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं, आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रिया मौजूद रही।
Topics: सरकारी योजना हाटा