Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 31, 2022 | 6:16 PM
466
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर। पिपरा बाजार स्थित बुद्धा एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन अखिलेश कुशवाहा ने अपना जन्मदिन सार्वजनिक स्थलों पर बृक्षारोपड़ कर मनाया।
चेयरमैन ने अपने 27 वे जन्मदिन के अवसर पर पीपल,नीम,बरगद के अलावा फलदार बृक्ष आम,लीची सहित कुल 27 बृक्षों का रोपड़ सार्वजनिक स्थलों पर किया।इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि बातावरण शुद्ध बनाये रखने के लिए बृक्ष बहुत जरूरी हैं।एक तरफ बृक्ष हमे जहाँ प्राणवायु प्रदान करते है वही पर्यावरण संतुलन भी बनाये रखते है।इस लिए हम सभी को हर शुभ अवसर पर एक बृक्ष लगाना चाहिए साथ ही उनके संरक्षण पर भी ध्यान देना चाहिए क्योंकि संरक्षण के आभव में या तो वे सुख जाते है या फिर किसी के द्वारा नष्ट कर दिए जाते है।
संरक्षण के अलावा जन आवाम को भी उनके रख रखाव के प्रति जागरूक करना चाहिए जिससे लगाए गए पौधों का विकास हो सके।इस दौरन एसआई अजय कुमार सिंह, समाजसेवी प्रमोद कुमार पाण्डेय, अजय, मृत्युंजय, देवेंद्र, गौतम, इरसाद, महिम, गोबिन्द, मार्कण्डेय, प्रभुनाथ इत्यादि उपस्थित रहे।
Topics: नेबुआ नोरंगिया