Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Aug 14, 2022 | 8:40 PM
286
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली बाजार/कुशीनगर । पड़रौना बाल शिक्षा समिति कुशीनगर जिले की बैठक समिति के अध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद जायसवाल जी, के अध्यक्षता मे हुई । बैठक मे पड़रौना बाल शिक्षा समिति कुशीनगर, द्वारा संचालित कन्हैयालाल सरस्वती शिशु मन्दिर एवं विद्या मन्दिर पिपरपाती सुकरौली, कुशीनगर के प्रबन्ध कार्यकारिणी का गठन किया गया । जिसमे अशोक कुमार पत्रकार को पुन : तीन बर्ष बाद प्रबन्धक बनाया गया । उक्त जानकारी एवं प्रेस विज्ञाप्ति जारी करते हुए समिति के मंत्री बेदव्यास सिंह जी, ने घोषणा करते हुए कहा कि कन्हैयालाल सरस्वती शिशु मन्दिर एवं विद्या मन्दिर पिपरपाती सुकरौली के लिए शम्भूनाथ गुप्ता (अध्यक्ष ), छोटेलाल शास्त्री ( उपाध्यक्ष ), डा० वि मिलेश कुमार राव ( कोषाध्यक्ष ), डा० रबिश सिह, ध्रुवचन्द जायसवाल, श्याम नारायण तिवारी, चन्द्रिका गुप्ता, चन्द्रिका प्रसाद गुप्त, नागेन्द्र मणि त्रिपाठी, दिनेश सिंह, चेतन यादव आदि को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया। उक्त घोषणा करते पड़रौना बाल शिक्षा समिति कुशीनगर के मंत्री बेदव्यास सिंह ने कहा कि उपरोक्त विद्यालय के सभी पदाधिकारियो एवं कार्यकारिणी सदस्यों से अपना कार्यभार ग्रहण हुए विद्यालय के जिम्मेदारीयों का निर्वहन करते विद्यालय को गतिशील बनाने के लिए निर्देशित किया ।
स्मरण हो कि विद्यालय के संस्थापक प्रबन्धक अशोक कुमार पत्रकार बर्ष 1992 से 2019 प्रबन्धक रहे उसके बाद रामाश्रय गुप्ता को प्रबन्धक एवं अशोक कुमार को विद्यालय का संरक्षक बना दिया गया । फिर तीन साल बाद अशोक कुमार को प्रबन्धक बनाया गया है।
Topics: सुकरौली