Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 18, 2023 | 7:58 PM
568
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर । नगर पालिका परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालय बतरौली में आयोजित पांच दिवसीय समर कैंप का गुरुवार को समापन मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम जीवायन विशिष्ट अतिथि डायट प्राचार्य के संयुक्त रूप से बच्चों के कार्यों का मूल्यांकन करते हुए बच्चों को पुरस्कृत किया।
इस दौरान राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के मंडल अध्यक्ष राजेश शुक्ला ,एसआरजी रामप्रकाश पांडे , डीसी ट्रेनिंग सत्येंद्र मौर्या,, एआरपी विनोद कुमार शर्मा खंड शिक्षा अधिकारी उदय शंकर राय के द्वारा।बच्चों के द्वारा कैंप में पेंटिंग, विज्ञान मॉडल, क्राफ्ट वर्क,जीवन कौशल, योगा, क्ले आर्ट, और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी विषय पर कार्य किए गए को अवलोकन करते हुए बच्चों की अभिरुचि को अपनी प्रतिभा के माध्यम से सबके सामने प्रस्तुत किया है।
मौजूद बच्चों और अभिभावकों को बीएसए के द्वारा राष्ट्रीय आय एव योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में उत्तीर्ण बच्चों के अभिभावकों को सम्मानित किया और बच्चों को पुरस्कृत भी किया।कार्यक्रम का संचालन राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सुनील सिंह ने किया और प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेंद्र सिंह ने आभार अतिथियों का आभार प्रकट किया।
Topics: कसया