खड्डा/कुशीनगर। खड्डा नगर पंचायत के कस्वे में प्रतिबंधित पॉलिथीन के खिलाफ एसडीएम भावना सिंह और नगर पंचायत कर्मचारियों की संयुक्त टीम द्वारा अभियान चलाया गया। शहर के मुख्य बाजार में चलाए गए अभियान में दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।
खड्डा कस्वे में एसडीएम भावना सिंह व नगर पंचायत के ईओ देवेश कुमार मिश्रा द्वारा छापेमारी की सूचना मिलते ही कई दुकानदार दुकानों का शटर गिरा कर भाग निकले। अलग-अलग दुकानों में छापेमारी की गई। एसडीएम ने चेताया की
प्रतिबंधित पॉलिथीन का इस्तेमाल या बेचते पाये जाने पर जुर्माने सहित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
खड्डा एसडीएम भावना सिंह व ईओ देवेश मिश्र ने प्रतिबंधित पालिथिन के विरुद्ध चलाया अभियान बुधवार को कस्वे के फलमंडी सहित चौराहा स्थित दुकानों में पहुंचकर प्रतिबंधित पॉलिथीन खिलाफ अभियान चलाया। कई जनरल स्टोर और कपड़ों की दुकानों में भी छापेमारी की गई। एसडीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रतिबंधित पालिथिन पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान नगर पंचायत के रमेशलाल श्रीवास्तव, शिवकुमार, आजाद सहित दर्जनों कर्मचारी शामिल रहे।
यूपी सीमा से सटे है बाल्मीकि टाइगर रिजर्व का जंगल यूपी के सालिकपुर पुलिस…
कुशीनगर। तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक असीम कुमार की सतत मेहनत और जनसेवा…
आज की हॉट खबर- तमकुहीराज में विकास की नई राह: विधायक के प्रयास…
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…