Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 14, 2023 | 3:38 PM
720
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
जौरा बाजार/कुशीनगर। चौराखास थाना क्षेत्र के ग्राम नदवा विशुनपुर में घात लगाकर बैठें व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला कर वृद्ध को घायल कर दिया। वृद्ध ने पुलिस को तहरीर देकर मदत की गुहार लगाया है.
चौराखास थाना क्षेत्र के गांव नदवा विशुनपुर निवासी लदन सिंह पुत्र स्व. चन्द्रदेव सिंह अपने विशुनपुरा टोले से सुबह 5:50 बजे के करीब दूध लेकर आ रहे थे जैसे पोखरे के पास पहुचे थे तो वहा पहले से घात लगाकर बैठें मस्तराज सिंह पुत्र स्व. मैनेजर सिंह गाली देते हुये धारदार हथियार से सर पर हमला कर दिया और सड़क पर गिराकर मारने पीटने लगा इसी दौरान वहा पर टहल रहे गांव के लोगो ने बीच बचाव किया, उसने के बाद आरोपी गांव के लोगों को भी गाली देने लगा. शोर सुनकर खेत मे काम कर रहे गांव के लोग भी पहुचे तो आरोपी धारदार हथियार छोड़ फरार हो गया. पीड़ित व्यक्ति ने चौराखास थाने में तहरीर देकर जान से मारने जनालेवा हमला करने धमकाने का आरोप लगाते हुये कार्रवाई की मांग की है.
इस संबंध में एस.ओ. प्रमोद कुमार का कहना हैं कि तहरीर दोनों पक्षो से मिली हैं जाँच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई कि जायेगी।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस चौरा खास