कसया/कुशीनगर। जनपद कुशीनगर में गोवंशीय पशुओं की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक चौराखास मय पुलिस टीम के ग्राम जौरा बाजार से कनौरा गाँव के आगे पुलिया के पास से एक अदद पिकप वाहन नं0 UP57 AT9808 से तस्करी कर वध हेतु ले जायी जा रही 05 राशि गोवंश (04 जिन्दा व 01 मृत) को बरामद किया गया।
बरामदगी के आधार थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 165/2023 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 व 429 भादवि0 पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 प्रमोद कुमार थाना चौराखास कुशीनगर,उ0नि0 अमित कुमार,उ0नि0 सुशील,का0 विशाल यादव,का0 नन्दकिशोर सिंह,का0 विनय कुमार आदि शामिल रहे l
पड़रौना,कुशीनगर। जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…
कुशीनगर। जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने तथा अपराध व…