सुकरौली/कुशीनगर । थाई बाक्सिंग चैंपियनशिप के लिए चयनित बनारस में 5 से 6 अगस्त को सम्पन्न हुए स्टेट थाई बाक्सिंग चैंपियनशिप में डी के कराटे ट्रेनिंग सेन्टर कुशीनगर के कुल 12 बच्चो ने टीम चयन को सही साबित करते हुए कुल 9 गोल्ड मेडल तथा तीन सिल्वर मेडल जीतकर अपने क्षेत्र सहित अभिभावकों का नाम रोशन किया। चयनित टीम में 61 भार अरविंद सिंह , 50 भार अंजली कुमारी , विजयलक्ष्मी , जया सिंह, ब्युटी सुहानी , 36 से 40 के बीच में , आकरम , किंजलसत्यम त्रिपाठी, मोनू पटवा चन्द्र प्रकाश सिंह ने गोल्ड तथा सिल्वर मेडल जीते।
डायरेक्टर धर्मेन्द्र कुमार, मेंटर अंजली, डॉक्टर सरवन, समाजसेवी अरुण कुमार पांडेय सहित अन्य लोगो ने बच्चो के इस उपलब्धि की सराहना करते हुए पुरस्कृत किया।
कुशीनगर। जनपद में गोतस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत तुर्कपट्टी…
पड़रौना,कुशीनगर। जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…