राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
कसया/कुशीनगर। तहसील क्षेत्र अंतर्गत फाजिलनगर सीएचसी पर मंगलवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 21 मरीजों का जाँच कर दवा दिया गया।
शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी डा.सुरेश पटारिया द्वारा किया गया l इस दौरान डा. श्री पटारिया ने कहा कि मानसिक रोगों के प्रति समाज में जागरूकता आवश्यक है।मानसिक रोगियों से नरमी के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए। उनके दवा खाने आदि का नियमित ध्यान रखना चाहिए । शिविर में 312 लोगों की स्क्रीनिंग जाँच की गयीं, जिसमे 21 लोगों को मानसिक स्वास्थ्य से सम्बंधित सलाह देकर उन्हें दवा दिया गया। मानसिक रोग विशेषज्ञ डा. अमित जायसवाल ने कहा कि बच्चों के प्रारंभिक वर्ष में किसी समय उनके स्वभाव में कई परिवर्तन देखने को मिलते हैं, ये भावनातमक्ता मानसिक बीमारी का वजह बन सकता है। किशोरों व नौजवानों में मानसिक बीमारी का एक प्रमुख कारण अवसाद है। मानसिक बीमारी के लक्षण, पहचान और जानकारी न होने के कारण यह समस्या बढ़ जाती है। इसके पूर्व कायाकल्प योजना के तहत वेहतर कार्य करने पर अधीक्षक सहित सीएचसी के सभी कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान डा.योगिता कुशवाहा, अधीक्षक डा.यूएस नायक, डा.अराफात, डा.साजिद हुसैन, डा.अखिलेश कुमार, डा.नेहा मिश्रा, डा.पूनम गुप्ता, डा.आरके कुशवाहा सहित समस्त स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।