हाटा पुलिस का मानवीय व सराहनीय पहल

Ved Prakash Mishra

Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jul 26, 2021 | 10:05 PM
746 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

  • हाटा पुलिस आमजन के सेवा में हर पल तत्पर है, जनसेवा एक पुनित व मानवीय कार्य है- जय प्रकाश पाठक (प्रभारी निरीक्षक)

हाटा/कुशीनगर (न्यूज अड्डा) | सोमवार देर शाम अंधेरे में सडक पर भटक रही बुजुर्ग महिलाओं को देखकर पुलिस ने जहां थाने पर लाया वही हाल पता पुछ उनके घर भेजवा कर एक मानवीय कार्य कर पुलिस ने यह साबित कर दिया कि आमजन के सेवा में हर पल तत्पर है हाटा पुलिस।

सोमवार देर शाम को क्षेत्रिय भ्रमण में प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश पाठक मय टीम हाटा कप्तानगंज मार्ग पर एक बुजुर्ग महिला को भटकते देखा और उसको थाने लाया गया जहां पुछने पर महिला ने अपना नाम सूबीदेवी निवासी बढया बुजुर्ग हाटा बताया वहीं एक दुसरे घटना क्रम में हाइवे पर छपराभगत के सामने डायल 112को देवरिया जनपद के महुआडीह थाना क्षेत्र के मुंडेराचंद गाव निवासी तिलेसरी देवी अंधेरे में भटकती मिली,जिनको कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश पाठक ने सम्मानित बैठाकर चाय पिलाया और नाम पता पुछकर उनको उनके घर भेजवाया।

प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश पाठक ने कहा कि आमजन की सेवा में पुलिस हर पल तत्पर है।मानव सेवा भी एक पुनित कर्तव्य है।हर व्यक्ति को अपने कर्तव्य व दायित्व का पालन करना चाहिए।इस दौरान का०अखिलेश यादव, सूर्यदेव सिंह, देवेंद्र सिंह, अखिलेश गुप्ता, महिला हेल्प डेस्क प्रभारी अर्चना दूबे,पूजा पांडेय आदि मौजूद रहे।

Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा

...

© All Rights Reserved by News Addaa 2020