News Addaa WhatsApp Group

IAS Pooja Singhal : कौन है ये पूजा सिंघल, जिसके 20 ठिकानों पर पड़े छापे; घर में मिले 25 करोड़

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:

May 6, 2022  |  4:33 PM

878 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
IAS Pooja Singhal : कौन है ये पूजा सिंघल, जिसके 20 ठिकानों पर पड़े छापे; घर में मिले 25 करोड़

झारखंड । अवैध खनन मामले में ED ने शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे देशभर में छापेमारी की है। यह कार्रवाई झारखंड की सीनियर IAS अधिकारी पूजा सिंघल और उनसे जुड़े सत्ता के करीबी व्यक्तियों के 20 ठिकानों पर की गई है। अफसर के करीबी CA के घर से 25 करोड़ रुपए कैश मिलने की खबर है। ED नोट गिनने वाली मशीन से कैश गिन रही है। हालांकि, ED की ओर से कैश मिलने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

आज की हॉट खबर- न्यू ईयर की आहट, शराब माफिया की हलचल,कुशीनगर पुलिस ने...

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने एक साथ झारखंड के रांची, धनबाद, खूंटी, राजस्थान के जयपुर, हरियाणा के फरीदाबाद व गुरुग्राम, पश्चिम बंगाल के कोलकाता, बिहार के मुजफ्फरपुर और दिल्ली-NCR में छापे मारे हैं। दैनिक भास्कर ने पूजा सिंघल का पक्ष लेने के लिए उनके मोबाइल पर संपर्क किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

रांची में कांके रोड के चांदनी चौक स्थित पंचवटी रेजिडेंसी के ब्लाक नंबर 9, लालपुर के हरिओम टावर स्थित नई बिल्डिंग, बरियातू के पल्स अस्पताल में छापेमारी की जानकारी मिली है। बता दें कि पल्स हॉस्पिटल पूजा सिंघल के पति और व्यवसायी अभिषेक झा का है। IAS अधिकारी पूजा सिंघल के सरकारी आवास पर भी छापेमारी की सूचना है। इस पूरे प्रकरण पर प्रवर्तन निदेशालय की अधिकारिक पुष्टि का इंतजार है।

IAS पूजा सिंघल के पति अभिषेक के आवास पर भी छापेमारी चल रही है। IAS अधिकारी राहुल पुरवार से तलाक के बाद पूजा सिंघल ने अभिषेक से शादी की थी। अभिषेक के रातू रोड स्थित एक ठिकाने पर ED के अधिकारी जांच कर रहे हैं। ED ने छापेमारी में कई जब्त किए हैं। बड़े पैमाने पर कैश बरामद होने की सूचना है। धनबाद में भी कई जगहों पर टीम तलाशी ले रही है।

पूजा सिंघल के सभी मामलों की हो रही जांच
ED ने मनरेगा घोटाले के एक मामले में झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश पर पूरे मामले की जानकारी से संबंधित शपथ पत्र दायर की थी। ED ने शपथ पत्र के माध्यम से कोर्ट को बताया था कि झारखंड के खूंटी जिले में मनरेगा में 18.06 करोड़ रुपए के घोटाले के वक्त वहां की उपायुक्त पूजा सिंघल थीं।

इस मामले में वहां के जूनियर इंजीनियर राम विनोद प्रसाद सिन्हा गिरफ्तार कर जेल भेजे गए थे, जिन्होंने ED को दिए अपने बयान में यह स्वीकार किया था कि कमीशन की राशि उपायुक्त कार्यालय तक पहुंचती थी। ED ने चतरा और पलामू के भी दोनों मामलों की चल रही जांच की जानकारी अपने शपथ पत्र के माध्यम से हाईकोर्ट को दी थी। शपथ पत्र में बताया था कि पूजा सिंघल चतरा जिले में अगस्त 2007 से जून 2008 तक उपायुक्त के पद पर तैनात थीं।

आरोप है कि उन्होंने दो NGO को मनरेगा के तहत छह करोड़ रुपये का अग्रिम भुगतान किया था। इन दोनों NGO में वेलफेयर पाइंट और प्रेरणा निकेतन शामिल है। यह राशि मूसली की खेती के लिए आवंटित की गई थी, जबकि इस तरह का कोई कार्य वहां नहीं हुआ था, जिसकी जांच अभी जारी है।

इसके अलावा पलामू जिला में उपायुक्त रहते हुए पूजा सिंघल पर यह आरोप है कि उन्होंने करीब 83 एकड़ जंगल भूमि को निजी कंपनी को खनन के लिए ट्रांसफर किया था। यह कठौतिया कोल माइंस से जुड़ा मामला है। ED ने कोर्ट को बताया था कि इस मामले की भी जांच जारी है।

संबंधित खबरें
खड्डा: सपा नेताओं ने लौह पुरुष सरदार पटेल की मनाई जयंती
खड्डा: सपा नेताओं ने लौह पुरुष सरदार पटेल की मनाई जयंती

सपा से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती पुष्पा जायसवाल के कैंप कार्यालय में…

सच्चे मन से मांगी  हर मुराद पूरी करती है बंचरा माता
सच्चे मन से मांगी  हर मुराद पूरी करती है बंचरा माता

हाटा/कुशीनगर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के सुकरौली विकास खंड क्षेत्र में स्थित है औघडी सिद्ध…

गांधी जी सत्य, अहिंसा और सादा जीवन जीने में विश्वास करते थे- ज्ञानेन्द्र पाण्डेय
गांधी जी सत्य, अहिंसा और सादा जीवन जीने में विश्वास करते थे- ज्ञानेन्द्र पाण्डेय

कुशीनगर। जिले के कप्तानगंज विकास खण्ड क्षेत्र के आर०के०पाण्डेय शिशु शिक्षा निकेतन घोड़ादेऊर के…

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई प्रधानमंत्री की जन्मदिन
भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई प्रधानमंत्री की जन्मदिन

तुर्कपट्टी । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 74 वा जन्मदिन पर फाजिलनगर…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking