जटहा बाजार/कुशीनगर (न्यूज अड्डा) । थाना जटहां बाजार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा पकहां लुकपुर छात्रवासीय जहिरुल उलूम निस्वा ग्रल्स मदरसा ग्राम पंचायत पकहां मदरसा प्रांगण में विकास खंड बिशुनपुरा के चिकित्सा प्रभारी आरडी कुशवाहा के निर्देशन पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हीरा चौधरी आरपी शर्मा मनीष गुप्ता सुदर्शन जेपी के द्वारा प्रबंधक व शिक्षक छात्राओं का कुल 226 कोविड-19 का जाँच परिक्षण किया गया जिसमें प्रबंधक शिक्षक छात्र-छात्राए स्वस्थ पाए गए प्रधानाचार्य ने लोगों को बताए जांच कराना हम सभी को जरूरी है इससे छात्र छात्रा सुरक्षित रहेंगे और हर बीमारियों से महफूज रहेंगे,सरकार द्वारा चलाए गए इस अभियान को हर लोगों को इस पर ध्यान देना चाहिए,मदरसा के प्रबंधक अबुलैस अंसारी ने बताया ग्राम सभा के हर लोगों,को स्वास्थ्य परीक्षण कराने की अपील करते हुए कहा कि हमे डरना नही चाहिए सरकार द्वारा चलाए गए अभियान को हर छोटे बड़ो जाचं कराना चाहिए और सुरक्षित रहना चाहिए ,इस करोना महामारी बीमारियों से आप लोग सुरक्षित रहेंगे,मौके पर मौजूद सुरक्षा व्यवस्था, जटहां बाजार पुलिस टीम व मदरसे के शिक्षक सलमा खातून मोहम्मद रजा अब्दुल कलाम आजाद रबैतून नेशा अनवरी खातून रुबीना खातुन आदि शिक्षक और छात्र मैके पर उपस्थित रहे
कुशीनगर। जन शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए…
कुशीनगर । जनसुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को बड़ा…
कुशीनगर। दोपहिया वाहन निर्माण के क्षेत्र में बजाज ने हमेशा अपने नवाचार, मजबूती और…
कुशीनगर। बुधवार को उत्तर प्रदेश–बिहार सीमा पर स्थित प्रमुख कस्बा सलेमगढ़ में यश ऑटोमोबाइल्स…