कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। जटहा बाजार पुलिस ने एक पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगो को दस किलों अबैध गांजा के साथ दबोचने में कामयाब हुई है।
बता दे, पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल द्वारा मादक पदार्थो के तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष जटहा बाजार नन्दा प्रसाद मय हमराह उप निरीक्षक सुजीत कुमार आरक्षी सूरज गिरी,पंचम कुमार यादव, रमेश यादव, सधीर कुमार क्षेत्र भ्रमण में थे की जरिये मुखबिर सूचना आयी की बलकुड़िया रोड ग्राम छितौनी के पास दो लोग मोटरसाइकिल पल्सर से बोरे में कुछ लेकर काफी समय से खड़े है, जो कुछ संधिग्ध नजर आ रहे है। सूचना पर यकीन कर पुलिस टीम बताये गये स्थल पर पहुँची तो वहाँ खड़े दोनों पुलिस टीम को देखकर भागने के जुगत में लगे ही कि उन्हें घेरा बन्दी कर दबोच लिया गया। पकड़े गये अभियुक्तों की पहचान मंटू प्रसाद पुत्र रामध्यान निवासी सरसावा थाना तुर्कपट्टी, जनपद कुशीनगर, मंटू उर्फ मन्तेश्वर पांडेय निवासी खैरा बनुया थाना गौरीबजार जनपद देवरिया के रुप मे हुआ है। जिन्होंने पुलिसिया पूछ -ताछ में बताया की यह गांजा बिक्री के लिये हम लोग लाये थे,ग्राहक के प्रतिक्षा में खड़े थे।
कुशीनगर। तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक असीम कुमार की सतत मेहनत और जनसेवा…
आज की हॉट खबर- पत्र वाले प्रशंसक को जीवनभर महसूस होगी धर्मेंद्र की…
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…