Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 14, 2022 | 4:13 PM
761
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । गुरुवार चौदह अप्रैल को सीएचसी कुबेरस्थान के सभागार में सीएचसी के स्वास्थ्य टीम प्रभारी अधीक्षक, बीपीएम, डीईओ, एएनएम और एक्शन एड टीम डीसी, कम्युनिटी हेल्थ वर्कर, सामुदायिक संदर्भित कार्यकर्ता पीएचसी कुबेरस्थान की संयुक्त बैठक शत प्रतिशत टीकाकरण संपादित करने की योजना को लेकर किया गया। बैठक में प्रभारी अधीक्षक डॉ शतीश चंद्र कहे कि एक्शन एड का कार्य सराहनीय है। टीम का पूरा सहयोग मिलता रहता है वेरिफाई करने में टीम का सहयोग आवश्यक है। संतोष श्रीवास्तव बीपीएम कहे की जिस भी गांव में लोग अभी भी वंचित हैं उनका लिस्ट बनाकर सभी संबंधित एएनएम टीम के साथ टीकाकरण शिविर लगाकर या डोर टू डोर संपर्क कर टीका सुनिश्चित करें।
अमीरून परवीन पीएचसी समन्वयक के द्वारा शत प्रतिशत परियोजना में अच्छादित गांवों में 18+ व्यक्तियों के टीका से वंचित होने और उनको सामुदायिक बैठकों तथा शिविर के माध्यम से प्रेरित कर उनकी टीका सुनिश्चित कराने के लक्ष्य का विवरण प्रस्तुत कीं। रामवृक्ष गिरि जिला समन्वयक एक्शन एड एसोसिएशन इंडिया ने एक्शन एड के कार्यों और परियोजना के उद्देश्यों को बताया। बैठक के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता शकीना खातून ने सभी स्वास्थ्य टीम का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर सीआरपी शनेहा, निक्की, इंद्रावती, अंबिका चौधरी, रेनू पटेल, विमल चौहान, वर्षा चौहान, प्रतिमा चौधरी, एएनएम पुष्पा गिरि, शालू,संगीता चौहान, अंजनी शर्मा, मालती देवी, बबिता, रश्मि सिंह, प्रियंका देवी आदि उपस्थित रहीं।
Topics: कुबेरस्थान