मल्लूडीह/कसया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 नवंबर के दिन अमित मेमोरियल स्कूल सपहा रोड कसया के स्कूल कैंपस में बाल दिवस धूम धाम से मनाया गया । के.जी. से कक्षा 1 तक के बच्चो में ड्रेस कंप्टीशन का कार्यक्रम कराया गया तथा उसके ऊपर के बच्चो में धीमी साइकिल रेस , कबड्डी , बैडमिंटन से लेकर दौड़ तक का कंप्टीशन कराया गया ।
बच्चो ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया । प्रधानाध्यापक मनीष राव के अध्यक्षता में कार्यक्रम की शुरुवात किया गया तथा बिजेताओ को मेडल देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल के टीचर आशीष श्रीवास्तव , प्रज्ञा त्रिपाठी , समरजीत तिवारी आदि अध्यापक मौजूद रहे ।
रामकोला/कुशीनगर । मुख्य चिकित्साधिकारी कुशीनगर डॉ0 चंद्र प्रकाश मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामकोला…
कुशीनगर। आगामी त्योहारों के मद्देनज़र आमजन की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के…
खड्डा, कुशीनगर – मेडि सिटी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सौजन्य से खड्डा विकास खण्ड…
सुकरौली /कुशीनगर। विकास खंड सुकरौली के सम्पूर्ण क्षेत्र मे देश का 77वां गणतंत्र दिवस…