कसया/कुशीनगर। थाना कसया अंतर्गत क्षेत्र के विभिन्न गावों के पाँच युवक चोरी के विभिन्न सामानो के साथ पकड़े गये, पकड़े सभी अभियुक्तों पर पुलिस कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया l
उक्त मामले का थाना परिसर में सीओ कुंदन कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर खुलासा करते हुए बताया कि थाना प्रभारी निरीक्षक डॉ. आशुतोष कुमार तिवारी के नेतृत्व में चोरी, लूट के अभियुक्तों के गिरफ़्तारी के संबंध में चलाये जा रहें अभियान के क्रम में उपनिरीक्षक विवेक पाण्डेय मय हमराहीन की मदद से करन पुत्र विनोद गुप्ता निवासी बेलवा दुर्गा राय, थाना कसया जनपद कुशीनगर,ऋषि गौतम पुत्र खूब लाल गौतम निवासी ग्राम खेदनी थाना कसया, कुशीनगर,आर्यन मिश्रा पुत्र दयाशंकर मिश्रा निवासी ग्राम पकड़ी बीर भद्र, थाना महुआ डीह, जनपद देवरिया,सिप्पू यादव पुत्र विरेन्द्र निवासी सिरसिया रामपुर थाना कसया, जनपद कुशीनगर,सूरज वर्मा उर्फ़ मुन्ना पुत्र विरेन्द्र कुशवाहा निवासी बरवा जंगल, जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार क़र उनके पास से चोरी के नगद रुपया, सामान व एक अदद देशी तमंचा 315बोर बरामद किया गयाl मिली सूचना पर ग्राम चकदेईया थाना कसया पर छापेमारी क़र अभियुक्तो को पकड़ा गया, जिसके संबंध में विधिक कार्यवाही करते हुए उक्त अभियुक्तों पर मु. अ. सं.835/23धारा 41/411/414,मु. अ.सं.836/23धारा 3/25आर्म ऐक्ट बनाम करन गुप्ता,मु. अ. सं.833/23 धारा 380/411,मु.अ.सं.833/23 धारा 380/411,मु. अ. सं.834/23धारा 380/411,मु. अ. सं.537/23धारा 379/411 के तहत मुकदमा पंजीकृत क़र कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया l
गिरफ़्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष डॉ. आशुतोष तिवारी, व.उ.नि.हरेराम सिंह यादव, उ. नि. विवेक पाण्डेय, का. अतुल कुमार, का. दिनेश कुमार सिंह, का. साहिल यादव,का. रवि प्रकाश,का. अजय, का. राहुल आदि शामिल रहें l
खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को…
तमकुहीराज,कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत माधोपुर बुजुर्ग में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने…
मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच एवं कार्यवाही की किया मांग खड्डा, कुशीनगर। आईजीआरएस पोर्टल…
ठंड में बीमार पशुओं की देखभाल मुश्किल, गांवों में पशुओं में फैली बीमारी खड्डा,…