Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 28, 2023 | 7:29 PM
591
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। गौतम बुद्ध आईटीआई कसया कुशीनगर में आयोजित कैम्पस प्लेसमेंट में 18 छात्र व छात्राओं का चयन हुआ। आयोजित कैम्पस में फेम अलवर प्रालि कंपनी राजस्थान एवम येजाकी लि. कंपनी भिवाड़ी राजस्थान ने संस्थान के आईटीआई पास कुल 35 छात्र छात्राओं का इंटरव्यू लिया जिसमें से 18 छात्र छात्राओं का चयन किया गया। जिन्हें प्रति माह 12 हजार से 18 हजार रुपये मासिक वेतन प्रारंभिक रूप से मिलेगा। मुख्य अतिथि डा. अजीत कुमार तिवारी ने चयनित छात्र – छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि तकनीकी दक्षता प्राप्त कर उसे जीवन में उतारें और देश समाज के प्रगति में योगदान दें। आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने स्किल इंडिया के तहत युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए तमाम योजनाओं को लांच किया है।
आप उस अवसर का लांभ उठाएं। विशिष्ट अतिथि मु. अनवारूल हक ने सभी चयनितों को शुभकामनाएं दी थी और जिनका चयन नहीं हुआ उन्हें ईमानदारी पूर्वक धैर्य के साथ मेहनत करने की सलाह दी।अध्यक्षता आईटीआई के प्रधानाचार्य व प्राईवेट आईटीआई एसोसिएशन, कुशीनगर के जिला सचिव रविंदर यादव ने की। इस मौके पर अभय सिंह, नन्हे कुमार, रघुबीर, विक्रम, राजीव आदि लोग उपस्थित थे।
Topics: कसया