Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 29, 2022 | 8:08 PM
502
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। तहसील क्षेत्र के बनकटा बाजार में क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार का मैच नारायणपुर कोठी और चौरा खास के बीच दूसरा क्वार्टर मैच खेला गया। नारायणपुर की टीम ने मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया टीम के इंद्रजीत यादव को मैन ऑफ द मैच चुने गए।
बनकटा बाजार शिवमन्दिर के निकट सात दिवसीय मां जाखनी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है गुरुवार को नारायणपुर कोठी और चौरा खास के बीच मैच खेला गया। नारायणपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया उसके बाद चौरा खास की टीम के खिलाड़ियों ने निर्धारित 14 ओवरों में 7 विकेट खोकर 148 रन बनाए जवाब में नारायणपुर की टीम 13 ओवर खेलकर 7 विकेट से मैच जीत लिया। 25 गेंदों में 87 रन बनाने वाले इंद्रजीत यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया।इससे पहले मैच का उद्घाटन बैरिस्टर जयसवाल और शेषनाथ मद्धेशिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
इस दौरान मैच के आयोजक नूर आलम धीरज जायसवाल मुस्तकीम करण जयसवाल सोनू अली अमजद अली महेंद्रगढ़ धनंजय जयसवाल असलम अंसारी सनोज कुशवाहा अन्य लोग उपस्थित रहेl