Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 29, 2023 | 8:06 PM
777
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। थाना क्षेत्र चौरा खास अंतर्गत ग्राम भानपुर निवासी 25 वर्षीय कैलाश यादव को अतरौला डीह चवर में मृत अवस्था में पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार भानपुर निवासी कैलाश यादव पुत्र हरिहर यादव विगत दस वर्षों से एक व्यक्ती का ट्रैक्टर ट्राली चलाता था,और अतरौल चवर में स्थित मुर्गी फार्म और मछली पालन तालाब की देख -रेख भी करता था ।
मृतक के पिता के अनुसार एक माह पहले घर में आग लगने से घर का सारा सामान जल गया, हम लोग बेघर हो गए हैं l आज छः लड़कों में पांचवें नंबर का लड़का कैलाश भी हम लोगों को छोड़कर इस दुनिया से चला गया। अभी इसकी शादी विवाह की बातचीत चल रही थी।इस संबंध में अपराध निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद से करवाई किया जाएगा।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया कुशीनगर पुलिस