News Addaa WhatsApp Group link Banner

कसया: डोल मेला को सकुशल संपन्न कराने को लेकर  पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न 

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Aug 24, 2023 | 2:00 PM
705 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कसया: डोल मेला को सकुशल संपन्न कराने को लेकर  पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न 
News Addaa WhatsApp Group Link
कसया/कुशीनगर | थानाध्यक्ष डॉ. आशुतोष कुमार तिवारी की अध्यक्षता में गुरुवार को जन्मष्ट्मी एवं डोल मेला पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी l  बैठक को सम्बोधित करते हुए थानाध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा की हमें, हमारी संस्कृति और हमारे पर्व को भारत सहित पूरा विश्व जानता हैंl हमारा पर्व सूख, शान्ति और खुशियों का सन्देश देते हैं l हमें अपने पर्व को आम जन की भावनाओं एवं समस्याओ को ध्यान में रखकर मनाना चाहिए l हमें अपने आस -पड़ोस व समाज के लोगो को जागरूक करना व समझाना चाहिए कि अपना पर्व हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाये, जिससे की हमारे द्वारा आमजन को कोई समस्या या तकलीफ न उत्पन्न हो l धार्मिक पर्व के अवसर पर डीजे आदि तेज ध्वनि का न बजाये, जिससे आम जनता को तकलीफ हो l तेज ध्वनि के डीजे या स्पीकर बजने से कितने लोग बेहोश क़र गिर जाते हैं, कितने बीमार पड़ जाते हैं l इन सब चीजों का ध्यान में रखा जाय l केवल दो यंत्रो को ही लगाने का निर्देश था, लेकिन छः  यंत्रो को लगाने की अनुमति दी गयी है,जिन्हे दो -दो की संख्या में तीन तरफ लगा क़र बजाये l डेसिबल का मानना हैं कि 90प्रतिश से ज्यादा डेसिबल का ध्वनि प्रदुषण न हो l
सही ध्वनि का मानक वहीं है, जिससे आप और आम जनता ख़ुश हो, आपको अच्छा लगे l जिस ध्वनि के बजते -बजते  वाइब्रेशन खूब तेज होने लगते है, जिससे लोग बेहोश हो क़र गिर जाते है, ऎसा तेज ध्वनि के यन्त्र का प्रयोग नहीं करें l किसी भी प्रकार का अराजकता या अफवाह फैलाने वालों पर सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगीl अगर कोई भी किसी भी प्रकार का अफवाह या माहौल खराब करने का प्रयास कर रहा हो तो उसकी तुरंत सूचना पुलिस को देl सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा l
इस दौरान उ.नि.संजय कुमार सिंह,उ. नि. विवेक पाण्डेय, दीपक गुप्ता, गौनु शुक्ला,दीपू कुमार, दशरत सिंह, प्रमील गुप्ता,शिव कुमार यादव, दयानन्द कुमार,सिंटू, अमित कुमार, अमरनाथ, विनोद गुप्ता, दीनानाथ,मंटू मद्धेशिया आदि सहित पुलिस कर्मी, नगरवासी एवं डोल मेला समिति अखाड़ा के आयोजक मौजूद रहें l

आज की हॉट खबर- किसान गोष्ठी में कृषि वैज्ञानिक मुख्यालय यू. एस. तेवतिया ने...

Topics: कसया कुशीनगर पुलिस

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking