- भगवती महिमा का गुण सुन करना चाहिए स्मरण – डॉ.आशुतोष तिवारी
कसया/कुशीनगर। तहसील क्षेत्र के अहिरौली राजा में को आयोजित मां भगवती विशाल जागरण में कलाकारों ने पूरी रात्रि महामाई का गुणगान कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजित देवी जागरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थाना प्रभारी निरीक्षक डॉ.आशुतोष कुमार तिवारी के द्वारा गायक शल्लू सलमान को चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया गया l
थानाध्यक्ष श्री तिवारी ने विधिविधान पूर्वक मंत्रोच्चारण के साथ मां भगवती की पूजा अर्चना कर मां ज्वाला की जोत प्रज्जवलित की । इस दौरान आयोजक समिति द्वारा थानाध्यक्ष श्री तिवारी को उनके अच्छे कार्यो से प्रभावित होकर मंच पर अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गयाl तत्पश्चात शल्लू सलमान ने तैंतीस करोड़ देवी-देवताओं का आव्हान कर गणेश वंदना प्रस्तुत की। उसके बाद गायक सन्नी सवारियां ने देखो मेरी मैया का दरबार निराला है तथा मां मुरादें पूरी कर दे हलुआ बाटूंगी आदि भेंटे प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। गायक विवेक राव ने चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, आदि गीत पेश कर श्रोताओं को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। गायिका रोबिना ने मां काली का तांडव नृत्य, छप्पन भोग, गणेश आदि की झांकियां प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि डाक्टर आशुतोष कुमार तिवारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भगवती जागरण में मां भगवती की महिमा का गुण सुन कर हम सभी को स्मरण करनी चाहिएl, तथा सदभावना सबके साथ रखनी चाहिए l
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सतवंत यादव,ग्राम प्रधान डिम्पल यादव, अमित राव, शिवम मद्धेशिया, प्रमोद मद्धेशिया,अमन जयसवाल,कृष्णा जयसवाल,अजय कुमार जयसवाल, नितिश गोंड,अमित मद्धेशिया आदि सहित भारी संख्या में श्रोता मौजूद रहेl
इस सप्ताह की सबसे लोकप्रिय
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबर
कुशीनगर/गोपालगंज। बिहार की आस्था और श्रद्धा के प्रमुख केंद्र थावे दुर्गा मंदिर चोरी कांड…