कसया/कुशीनगर । चोरी किए मोबाईल के साथ तीन चोरो को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार क़र आवश्यक विधिक कार्यवाही कीl
उक्त मोबाइल चोरो की गिरफ़्तारी और बरामदगी का प्रेस वार्ता क़र सीओ कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक थाना कसया के नेतृत्व में चौकी इंचार्ज विवेक पाण्डेय हम राहीं की मदद से तीन मोबाईल चोर सलाउद्दीन पुत्र मुसर्फ़ निवासी भैंसहा राजा टोला, थाना कसया, कुशीनगर,अंकुर यादव पुत्र नागेंद्र यादव, निवासी उपरोक्त, शैफ अली पुत्र दिनेश अली निवासी उपरोक्त को पकड़ियाहवा तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया, जाँच -पड़ताल में उनके पास से चोरी किए गये भिन्न -भिन्न कम्पनी का छः अदद मोबाईल बरामद किया गया l उक्त मामले में अभियुक्तों पर मु.अ.सं 809/2023धारा 41/411पंजीकृत क़र विधिक कार्यवाही की गयी हैं l इस दौरान का. साहिल यादव,का.रवि प्रकाश सिंह,का.सोनू यादव आदि शामिल रहें l
खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को…
तमकुहीराज,कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत माधोपुर बुजुर्ग में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने…
मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच एवं कार्यवाही की किया मांग खड्डा, कुशीनगर। आईजीआरएस पोर्टल…
ठंड में बीमार पशुओं की देखभाल मुश्किल, गांवों में पशुओं में फैली बीमारी खड्डा,…