कसया/कुशीनगर। स्थानीय थाना अंतर्गत नगर स्थित शिव मंदिर में जल चढ़ाने आयी एक महिला के गले का चैन चोरी हो गया, महिला के शोर -गुल व सूचना पर पहुंची पुलिस जाँच -पड़ताल में जूट गयी l मिली जानकारी के अनुसार नगर कसया स्थित शिवमंदिर में सावन के दूसरे सोमवार की सुबह जल चढ़ाने आयी महिला ललिता देवी निवासी नवीन सब्जी मण्डी पडरौना रोड पर किराये के मकान में रहती हैं, जिसका मंदिर परिसर में किसी अज्ञात चोर ने गले से उसकी चैन काट लिया l
उक्त महिला ने शोर मचाते हुए बाहर निकल क़र मौजूद पुलिस कर्मियों को घटना की सूचना दी l चोरी की घटना का सूचना मिलते ही पुलिस ने सीसीटीवी माध्यम से जाँच पड़ताल शुरू कर दिया l मौजूद पुलिस कर्मियों ने महिला का नाम, पता व मोबाईल नंबर नोट क़र भेज दिया और जानकारी मिलने पर सूचित करने को कहा गया l
खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को…
तमकुहीराज,कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत माधोपुर बुजुर्ग में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने…
मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच एवं कार्यवाही की किया मांग खड्डा, कुशीनगर। आईजीआरएस पोर्टल…
ठंड में बीमार पशुओं की देखभाल मुश्किल, गांवों में पशुओं में फैली बीमारी खड्डा,…